फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्व0 ब्रह्मदत्त स्पोटर््स स्टेडियम फतेहगढ़ में प्रथम समर क्रिकेट कैम्प के पांचवें दिन खिलाडिय़ों ने वैटिंग, बॉलिंग, विकेट कीपिंग सभी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेल प्रशिक्षक ने सभी प्रशिक्षक प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों की सराहना की। उवैद कमाल ने कहा कि पांच के दिन के अभ्यास में जनपद के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। कैम्प से प्रशिक्षित खिलाडिय़ों में से कुछ खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा भी बन सकते है। गर्मी होने के बावजूद भी खिलाड़ी बहुत लगन और विश्वास से मेहनत कर रहे है। प्रशिक्षक द्वारा बतायी गई छोटी-छोटी बातों और टिप्स पर खिलाड़ी विशेष ध्यान दे रहे है। सचिव मोहन लाल अग्रवाल ने जानकारी दी कि सर्दियों में भी क्रिकेट खिलाडिय़ों के कैम्प लगाया जायेगा। इस मौके पर सचिव मोहन लाल अग्रवाल, डा0 अमित सक्सेना, चिराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।