यातायात प्रभारी की सांठगांठ से टेंपो चालकों से की जा रही अवैध वसूली

टैक्सी एवं थ्रीव्हीलर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टैक्सी एवं थ्रीव्हीलर एसोसिएशन ने अवैध वसूली रोकने एवं कार्यवाही करने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि हम सभी लोग थ्रीव्हीलर एसोसिएशन मोहल्ला बढ़पुर फर्रुखाबाद के सदस्य हैं तथा फर्रुखाबाद से फतेहगढ़ व लालगेट से घटियाघाट रोड व चिलसरा होते हुए शमशाबाद व अमृतपुर तक टेंपो/थ्रीव्हीलर का संचालन करते हैं। हम चालकों का बिहारीजी बस सर्विस पांचाल घाट से कोई सम्बन्ध व सरोकार नहीं है तथा न ही हम चालक उक्त बस स्टैण्ड न तो टेंपो खड़े करते हैं और न ही उक्त बस स्टैण्ड से सवारी लेते हैं। हम लोगों का परमिट ४० किलोमीटर एरिया तक वैध है। उक्त बिहारीजी बस स्टैण्ड के नाम से दबंग व भूमाफिया मनोज अग्निहोत्री, बिहारी अग्निहोत्री पुत्र मनोज अग्निहोत्री, विनीत शेखर वर्मा पुत्र रामशंकर वर्मा तथा २०-२५ अन्य लोग अज्ञात स्थानीय पुलिस के यातायात प्रभारी रजनेश यादव से सांठगांठ किये हुये हैं तथा प्रत्येक माह २० हजार रुपये देकर पीडि़त टेंपो चालकों को यातायात प्रभारी से धमकाकर अवैध वसूली प्रति टेंपो से ३०००/- हजार रुपया प्रतिमाह करते हैं तथा बिहारीजी स्टैण्ड पर अधिकारियों को बुलाकर मीटिंग कर उन्हीं अधिकारियों की आड़ में अवैध वसूली करते हैं। जो टेंपो चालक पैसे नहीं देता है, तो उसे मारपीट कर उसका १५१ सी.आर.पी.सी. में चालान करवा देते हैं। ऐसी स्थिति में उक्त अवैध वसूली को रोका जाना आवश्यक है। ज्ञापन पर मनीष राजपूत, अभिनव वर्मा, अवधेश शुक्ला, पंकज, अमित कुमार, रामप्रकाश, शुभम मिश्रा आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *