फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार जनपद स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जनपद के मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज, रस्तोगी इंटर कॉलेज, मोहनलाल शुक्ला इंटर कॉलेज, रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता 11 बजे से 12 तक चली। प्रतियोगिता का आयोजन बालक तथा बालिका वर्गों में किया गया। बालक-बालिकाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग से होने वाले फायदे तथा योग के बारे में निबंध लिखे गए। बालिका वर्ग में मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा चेतना कुशवाह प्रथम स्थान पर, जबकि द्वितीय स्थान पर मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा श्रुति राजपूत एवं आरआरपी पब्लिक स्कूल की छात्रा इक्षा साहू रहीं। तृतीय स्थान पर मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा राधिका खंडेलवाल एवं जेएसएम पब्लिक स्कूल की छात्रा शैली सिंह रहीं। वहीं बालक वर्ग में मोहनलाल शुक्ला इंटर कॉलेज के छात्र हरिओम प्रथम स्थान पर, स्वामी रामानंद बालक इंटर कॉलेज के अथर्व वर्मा द्वितीय स्थान पर एवं रस्तोगी इंटर कॉलेज के छात्र कार्तिक श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर ने सभी विजेता छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ0 दिनेश चंद्रा, निशित कुमार सक्सेना, संदीप कुमार यादव, गजेन्द्र सिंह, समीक्षा अग्निहोत्री, कुसुमलता तथा अन्य विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।