एनसीसी कैडेट्सों ने नुक्कड़ नाटक व सूर्य नमस्कार कर किया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवे दिन लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग पर आधारित एनसीसी कैडेट द्वारा लघु नाटिका, नुक्कड़ नाटक तथा सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति कराई।
15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में प्रतिदिन योग से संबंधित नई-नई गतिविधियां हो रही है। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के द्वारा आरआरसी फतेहगढ़ में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा गल्र्स तथा बॉयज की लघु नाटिका प्रस्तुत करने की टीम तथा सूर्य नमस्कार की टीम को अभ्यास कराया गया। बुधवार की प्रात फतेहगढ़ चौराहे पर योग पर आधारित एक भव्य लघु नाटिका तथा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की गतिविधि आयोजित कराई गई। गल्र्स कैडेट की तरफ से कैडिट आस्था सिंह तथा निधि शाक्य द्वारा प्रस्तुति दी गई। गतिविधि में स्पष्ट हो रहा था कि योग हम सभी के जीवन में कितना महत्व रखता है। योग से कई बीमारियां दूर होती हैं। प्रात:काल जल्दी उठने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। सूर्य नमस्कार से किसी प्रकार की बीमारियां शरीर में नहीं लगती है। डायबिटीज सही हो जाती है। पेट से संबंधित किसी प्रकार की बीमारी नहीं लगती। व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है, जबकि अंग्रेजी दवाइयों के सेवन से साइड इफेक्ट होने से व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। अंत में योग को अपनाने की बात की गई। लघु नाटिका में गल्र्स कैडेट द्वारा संदेश दिया गया कि गंभीर से गंभीर बीमारी भी योग के माध्यम से दूर की जा सकती है। हम सभी को नियमित योग करना चाहिए। योग एक्टिविटी प्रस्तुति के समय कप्तान संदीप माधव, लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर, फस्र्ट अफसर सतीश चंद्र यादव, थर्ड अफसर अमित दयाल, हवलदार सोनू नागर मौजूद रहे। वहीं कैंप में नमामि गंगे तथा वानिकी विभाग से परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, गंगा स्वच्छता अभियान आदि पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। साथ ही लेफ्टिनेंट पारुल मिश्रा द्वारा लीडरशिप तथा साइबर क्राइम पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर थर्ड अफसर अमित दयाल तथा अचल सिंह पाल, सूबेदार भीम सिंह, सूबेदार सुरेश कुमार शर्मा, हवलदार रामवीर, हवलदार बीवी राणा आदि सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *