कानपुर. कानपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. इस बार खाकी अपने ही साथी के प्रति असंवेदनशील दिखी. भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन के बाहर बेहोश होकर गिरे हेड कांस्टेबल को अस्पताल ले जाने की जगह दरोगा उसका वीडियो बनाता रहा. इस बीच सिपाही की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. दरोगा का गर्मी लगने से तड़प रहे सिपाही का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला सामने आने के बाद अब पोलइ कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं. मृतक 52 वर्षीय बृज किशोर झांसी के थाना समथर के गांव खटकयान के रहने वाले थे और कानपुर पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि बृज किशोर अपनी पोती के बर्थडे में शामिल होने के लिए आवक्ष पर झांसी जा रहे थे. वे झांसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन करीब एक बजे पैदल ही चल पड़े. कुछ दूर जाते ही बृज किशोर गर्मी की वजह से बेहोश होकर गिर गए गिरते ही वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. इसी दौरान हरबंश मोहाल थाने में तैनात दारोगा जगप्रताप उनका वीडियो बनाने लगे. इस बीच सिपाही की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. दरोगा का गर्मी लगने से तड़प रहे सिपाही का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.