ज्ञान और वैराग्य के बिना की गयी भक्ति अधूरी है- पंडित सुनील महाजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन समारोह का गुरुवार को कलश यात्रा एवं हवन पूजन के मध्य भव्य शुभारंभ गमा देवी मंदिर फतेहगढ़ में हुआ। पुरोहित अशोक शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराया।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा समारोह में प्रवचन करते हुए नैमिषारण्य से पधारे भागवत मर्मज्ञ पंडित सुनील महाजन ने भागवत में वर्णित ज्ञान, वैराग्य और भक्ति के प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि ज्ञान और वैराग्य के बिना प्रभु की भक्ति अंधूरी है। पंडित सुनील महाजन ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य को चार फल सहज ही प्राप्त हो जाते हैं। जो विद्या, धन, पुत्र और मोक्ष हैं। समारोह में प्रस्तुत भजन हमारी प्यारी राधा रानी, राधा रानी…..पर श्रोता जमकर थिरके। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष भक्तगणों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। मुख्य यजमान राजकीय मूक बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज सक्सेना उनकी धर्म पत्नी अलका सक्सेना रहे। गमा देवी मंदिर के संत दण्डी स्वामी जगदेव महाराज के सानिध्य में आयोजित समारोह में भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रमला राठौर, सभासद अनिल तिवारी, विष्णु दयाल दीक्षित, जवाहर मिश्रा, डॉ0 अनुपम शुक्ला, सुनीला तिवारी मौजूद रहीं। भंडारे का आयोजन २६ जून को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *