कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब बनाते दो युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस को 50 लीटर कच्ची शराब मिली तथा 300 लीटर लहन बरामद हुआ। पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव नरसिंहपुर में आम के बाग में दो व्यक्ति कच्ची शराब बना रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिदेशक नितिन, उप निरीक्षक विद्यासागर, कांस्टेबिल हिंदू, कांस्टेबिल विनीत, कांस्टेबिल सचिन पुलिस बल के साथ नरसिंहपुर गांव के आम के बाग में पहुंचे। पुलिस कोआता देख दोनों युवक भाग खड़े हुए। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। दोनों युवक अवैध रूप आम के बाग में कच्ची शराब बना रहे थे। पूछताछ में पहले ने अपना नाम राजीव पुत्र रूपेश, दूसरे ने अपना नाम राधेश्याम पुत्र मटका लाल बताया। युवकों के पास से 300 लीटर लहन व 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने 300 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।