आज पूरे देश और दुनिया में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में लोगों के साथ योग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को पहले डल झील के किनारे योग करना था, लेकिन बारिश के कारण वेन्यू में बदलाव किया गया है. इससे पहले उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में योग के प्रति जो आकर्षण बना है, जिस उमंग और उत्साह के साथ लोग योग के साथ जुड़ने के लिए आतुर हैं, ये जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म को भी एक नई ताकत देने का अवसर बन गया है.