जिलाधिकारी ने की 85 योजनाओं की समीक्षा

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया। बैठक में जनपद में चल रही 85 योजनाओं की समीक्षा की गई। जिनमें 09 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें 73 निर्माणाधीन हंै। 01 की शुरुआत नहीं हुई व 02 बाधित हंै। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यों में मानक व गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये व सभी कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाये। समीक्षा बैठक में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ का कार्य सबसे खराब पाया गया। बैठक में राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुपस्थिति रहे। जिस कारण उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया। यू0पी0आर0 एन0एस0एस0 का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हुआ। प्रोजेक्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *