फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केंद्र सरकार के परीक्षा करने के तंत्र के फेल होने एवं छात्रों के भविष्य खिलवाड़ करने पर केंद्र सरकार के विरोध में नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ और नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कांगे्रसियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा। यूथ कांगे्रस के जिलाध्यक्ष सयैद अम्मार अली जैैदी और विधानसभा अध्यक्ष पति शिवाशिष तिवारी, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा के नेतृत्व में पैदल मार्च कर नीट परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करते हुए नगर मजिस्टे्रट को राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जाये। जो भाजपा शासित राज्य है वहां पर्चा लीक हो रहे है आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और परीक्षा में अनिमियतताओं व एनडीए सरकार की हतासा एवं निष्क्रियता व चुप्पी के खिलाफ कांगे्रसियों ने जांच कराने की मांग की है। इससे छात्रों का भविष्य खराब होने से बच सकें। इस मौके पर घनश्याम तिवारी, आरिफ खान, ताहा खान, तारिक खान, फैसल खान, गुलताज खान, जुनैद खान, अनस सिद्दीकी, अभिषेक सिंह, अतुल कुमार, आदित्य मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।