फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत वाहीदपुर में गलत जगह पर बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। बड़ी संख्या में महिलायें भी मौजूद रही। रात्रि प्रवास में भी पदाधिकारी धरने पर डटे रहे।
कानपुर मंडल के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि हम यहां से बिना टोल प्लाजा हटाए नहीं हटेंगे। चाहे हमें कितने दिन या कितने महीने या वर्षो लग जाएं। प्रदेश अध्यक्ष और समस्त प्रदेश पदाधिकारी और आसपास के जनपदों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी सहित हमारा साथ देने आ रहे हैं। अब हमारी लड़ाई आरपार की होगी। जिला विधिक सलाहकार अजय कटियार ने कहा कि एनएचएआई अपनी हठधर्मिता पर उतारू है और प्रशासन भी किसी राजनीतिक दबाव में एनएचएआई का पूरा सहयोग कर रहा। एनएचएआई ने जो प्रपत्र कोर्ट में दाखिल किए है उसके मुताबिक ही निर्माण करें, उसके मुताबिक अगर निर्माण नहीं होगा तो गलत निर्माण को किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर छविनाथ सिंह, विजय शाक्य, अभय यादव, संजय कुमार, अनीस सिंह, सुधीर कटियार, पवन मारवाड़ी, मदन सिंह, कृष्णगोपाल मिश्रा, इंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बृजकिशोर, नितिन, सुग्रीव, राकेश, सत्यवीर, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सहित महिलायें भी मौजूद रही।