मां अन्नपूर्णा एवं कामाख्या देवी का जन्मोत्सव पर भण्डारे का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जेष्ठ पूर्णिमा पर मां अन्नपूर्णा एवं मां कामाख्या के प्रकाशोत्सव पर विशेष पूजा महाकाल मंदिर में स्थापित दोनों विग्रहों का नूतन वस्त्रादि, पुष्प, नारियल, चावल के पौहे, चूरा सुपारी, लौंग, इलाइची, मिष्ठान एवं दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया। मंदिर में पूजा आरती महंत साध्वी अर्चना दीक्षित द्वारा की गई। तंत्र, मंत्र साधना की इस देवी के पूजन में सैकड़ों बाहरी एवं स्थानीय भक्तों ने सुख समृद्धि की कामना हेतु मां कामाख्या की आराधना की। मां कामाख्या की आराधना से भय, रोग, शोक, संताप मिट जाते है। यश, वैभव की प्राप्ती होती है। साथ ही शीतल मीठा जल व खीर, पूड़ी सब्जी आदि वितरित की गई। साथ ही व्यंजनों का प्रसाद भक्तों ने चखा। इस मौके पर चंदन, विराज, आकाश, अवधेश बाजपेयी, रामबाबू चौरसिया, दीपक वर्मा, सुमित, शिवांश, सरोज सिखा, प्रभु दयाल, मिन्टू गिरी, बेंचे गिरी आदि लोग मौजूद रहे। भक्तों ने उल्लास पूर्वक आरती में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *