नीट पेपर लीक मामले में लातूर में निजी कोचिंग चलाने वाले दो शिक्षक हिरासत में

नीट पेपर लीक मामले में नांदेड़ एटीएस ने दो शिक्षकों को महाराष्ट्र के लातूर से हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए दोनों शिक्षकों में से एक लातूर और दूसरा सोलापुर में काम करने वाला बताया जा रहा है. दोनों ही जिला परिषद स्कूलों में शिक्षक हैं. नांदेड़ एटीएस द्वारा दोनों शिक्षकों से काफी देर तक पूछताछ की गई उसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया. एटीएस सूत्रों के मुताबिक अगर जरूरत पड़ेगी तो दुबारा से दोनों शिक्षकों पूछताछ की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक एटीएस ने लातूर में निजी कोचिंग चलाने वाले दो शिक्षकों को हिरासत में लिया है. इन दोनों शिक्षकों के नाम संजय जाधव और जलील पठान हैं. संजय जाधव चाकूर तालुका के बोथी का रहने वाला है और सोलापुर जिले के टाकली में एक जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है. वहीं जलील पठान लातूर के पास कातपुर में एक जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं. ये दोनों लातूर में प्राइवेट कोचिंग क्लास चलाते हैं.

इन दोनों शिक्षकों के नाम संजय जाधव और जलील पठान हैं. संजय जाधव चाकूर तालुका के बोथी का रहने वाला है और सोलापुर जिले के टाकली में एक जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है. वहीं जलील पठान लातूर के पास कातपुर में एक जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं. ये दोनों लातूर में प्राइवेट कोचिंग क्लास चलाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *