नशा निरोधक दिवस पर नशा मुक्ति की दिलायी शपथ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सहायक निदेशक डा0 कीर्ति विक्रम सिंह ने बुधवार को डीएन कालेज फतेहगढ़ स्थित इग्नू केंद्र पर चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में परीक्षार्थियों एवं स्टॉफ के साथ नशा मुक्ति संबंधित शपथ दिलायी। उन्होंने दोनों पालियों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी और नकल मुक्त वातावरण की सराहना की। कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि लखनऊ ने पिछले लगभग ३६ वर्षों से प्रगति की है। मुक्त एवं दूरस्त शिक्षा प्रणाली के माध्यम द्वारा ३०० से अधिक पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे है। परास्नातक डिग्री, स्नातक डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स सम्मलित है। डीएन कालेज फतेहगढ़ पर हिन्दी, अंगे्रजी, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास एवं अर्थशास्त्र एवं समाज शास्त्र, एमए, एम काम, एमएसडब्लू, बीए, बी-कॉम, बीबीए, बीएसडब्लू जैसे डिप्लोमा, भोजन एवं पोषण प्रमाण पत्र तथा प्राथमिक विद्यालय गणित के प्रमाण उपक्रम उपलब्ध है। जुलाई में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। अभ्यार्थियों को अपना फार्म ऑनलाइन भरना है। प्रवेश की अंतिम तिथि ३० जून है। नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत विद्यार्थी दो डिग्री कोर्स एकसाथ कर सकते है। इनमें एक फेस-टू-फेस, मोड में तथा इग्नू की दूरस्त शिक्षा के माध्यम से कर सकते है। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा0 विनोद कुमार तिवारी इग्नू की प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग पद्धति के बारे में बताया कि ३० जून तक आप ऑन लाइन फार्म भर सकते है। इस दौरान डा0 रामनरेश सिंह, विनय बाथम, प्रियांशु सिन्हा, सरस पाठक, शीतल, आशुतोष पाण्डेय, आदित्य कुमार, रणवीर सिंह, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।