*परिजनों ने कई बार घर से निकाला, पुत्र की जन्म की सूचना पर लेने पहुंचे अस्पताल
*जेठ व भतीजे ने ली नवजात व उसकी मां के पालन पोषण की जिम्मेदारी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सात साल पहले विधवा हो चुकी मंदबुद्धि महिला ने अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया। सूचना पर परिजन उसके पुत्र को छीनने अस्पताल पहुंच गये। इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। काफी समझाने बुझाने पर महिला के समझ में आया और उसने नवजात को अपने परिवारियों को सौंप दिया। बच्चे व महिला के पालन पोषण की जिम्मेदारी परिजनों ने ले ली।
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गठवाया निवासी मंदबुद्धि महिला बबीता देवी पत्नी स्वर्गीय लल्लू सिंह ने अपने आप अस्पताल में पहुंचकर एक पुत्र को जन्म दिया। अस्पताल में उसके पास कोई भी परिजन नहीं आया। महिला के मुताबिक परिजन उसको कई बार घर से निकाल चुके है और दिल्ली तक छोड़ आए। जब उसके पुत्र हुआ है तो परिजनों उसके पुत्र को लेने के लिए सीएचसी नवाबगंज पहुंचे। जहां महिला ने पुत्र देने से इनकार कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी कि एक महिला से कुछ लोग जबरन उसका पुत्र छीन रहे हैं। सूचना पर कस्बा इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। कस्बा इंचार्ज नरेंद्र कुमार के काफी समझाने बुझाने महिला के समझ में आया तथा पुत्र को देने के लिए परिजनों को तैयार हो गई। कस्बा इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने महिला के जेठ के पुत्र राजीव पुत्र बृजलाल को अपना पुत्र सौंप दिया। हलका इंचार्ज ने राजीव पुत्र बृजलाल से महिला को भी पुत्र के साथ उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी सौंपी। जब भरी सभा में युवक ने पुत्र तथा उसकी मां के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली तो पुलिस ने पुत्र को उसे सौंप दिया। राजीव ने बताया कि उसके दो पुत्रियां है, इस कारण वह अपनी चाची के पुत्र को अपने गले लगाने के लिए आया है।