लखनऊ. लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में IAS और IPS अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का दौर जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर 3 IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया है. जबकि एक अधिकारी को वेटिंग में रखा गया है. ट्रांसफर की लिस्ट के अनुसार विकास कुमार बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक बनाए गए. आलोक प्रियदर्शी को फर्रुखाबाद का कप्तान बनाया गया है, जबकि बृजेश सिंह ATS से एसपी बदायूं बनाए गए हैं. वहीं केशव कुमार वेटिंग में गए.
- विकास कुमार : बलरामपुर कप्तान
- आलोक प्रियदर्शी : फ़र्रुख़ाबाद कप्तान
- बृजेश सिंह ATS से : बदायूं कप्तान
- केशव कुमार वेटिंग में गए