पानी निकासी के लिए नगर पालिका ने हर वर्ष की तरह इस बार भी नहीं की कोई व्यवस्था
एक दिन बाद विद्यालय खुलेगा, बच्चे कैसे आयेंगे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। देर से आये मानसून के बाद भी नगर पालिका की लापरवाही उजागर होती जा रही है। समय रहते नाले-नालियों की सफाई की व्यवस्था होती तो बारिश के दौरान नगर पालिका की पोल नहीं खुलती। दूसरी ही बारिश में नगर पालिका की पोल खुली। शहर के एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ले दो घंटे की बारिश में ही जलमग्न हो गये। निचले स्तर पर बसे मोहल्लों के घरों में पानी भर गया। नालियां उफनाने लगी। समय रहते नालों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुसा। बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन इंटर कालेज जो अंगे्रजों के जमाने से संचालित है। पिछले दो तीन वर्षों से क्रिश्चियन इंटर कालेज के गेट पर पानी भरा रहता है। कई बार नाला खोदने की बात तो हुई है पर क्रिश्चियन इंटर कालेज के गेट की तरफ न ही नाला खोदा गया और ना ही पानी निकलने की व्यवस्था की गई। एक दिन बाद विद्यालय खुल रहा है। ऐसे में बच्चे पानी में घुसकर विद्यालय जा पायेगें। इस लापरवाही का कारण नगर पालिका का माना जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारी रोजाना इस रोड से निकलते है पर उन्हें क्रिश्चियन इंटर कालेज के पास जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है। जबकि क्रिश्चियन इंटर कालेज की फील्ड को नगर पालिका के अलावा अन्य लोग भी अपनी सुविधानुसार उपयोग करते है, पर उस स्कूल के बारे में नगर पालिका को कोई परवाह नहीं है। क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रबंधक राजेश मसीह ने बताया कि यह शहर के जिम्मेदार लोगों की जबावदेही है कि पानी निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है। क्या उनकी नजर में इतना पुराना व बड़ा स्कूल नहीं है। या वह नजरअंदाज कर रहे है। विकास की बात करने वाले पूर्व एमएलसी व चेयरमैन को यह जानने की जरुरत है कि क्रिश्चियन इंटर कालेज में क्या बच्चे नहीं पढ़ते है। अगर उन्हे लगता है कि बच्चे पढ़ते है तो नाला बनवाया जाना चाहिए। अगर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि हर बार बारिश के दौरान विद्यालय के गेट पर पानी भरा रहता है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार को फोन लगाया तो उनका फोन उठा नहीं।