महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत अर्थ गंगा अभियान के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने हेतु नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम मसेनी पांचाल घाट रोड पर किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ पूर्व सहायक कोषाधिकारी अखिलेश चंद्र अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का एक विशेष स्तंभ होती हैं। महिलाओं को आगे बढक़र समाज के प्रत्येक कार्य में अपनी भागीदारी करनी चाहिए। इस तरह के प्रशिक्षण से समय-समय पर महिलाओं के अंदर जागरूकता उत्पन्न होती है। जिला परियोजनाधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि अर्थ गंगा अभियान को बढ़ावा देने के लिए, नमामि गंगे परियोजना के तहत यह पहल आरंभ की जा रही है। यह प्रशिक्षण प्राप्त करके सभी महिलाएं रोजगार प्राप्त करेंगी। प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न प्रकार की सामग्री बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। भारतीय वन्यजीव संस्थान से जुड़े फील्ड कोऑर्डिनेटर पवन कटियार ने कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध किया जा सके। प्रशिक्षक गीता कटियार ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित किया। इस अवसर पर भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से आई प्रशिक्षक अन्नु सैनी एवं लक्ष्मी यूनियाल ने सभी महिलाओं एवं बेटियों को सिलाई के गुर सिखाए। सर्वप्रथम उन्होंने महिलाओं को कपड़े की थैले बनाना सिखाएं। जिससे वह बाजार में जा सके और प्लास्टिक से लोगों को छुटकारा मिल सके। उन्होंने सभी को तरह-तरह की अन्य सामग्री बनाना सिखाई। इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी महिलाओं को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मां गंगा को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने के लिए भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर शुभम कटियार, सुमित कुमार, विकास कुमार, निशु कटियार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *