फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग में कार्यरत मीटर रीडर कर्मचारियों द्वारा पूरे देश में संचालित विद्युत मीटर रीडर संघ ने सर्वसम्मति से शिवा त्रिवेदी को प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। संगठन के मुखिया ने बताया कि फर्रुखाबाद जनपद के निवासी व तेज तर्रार शिवा त्रिवेदी को जिम्मेदारी दी गई है। वह कर्मचारियों के लिए संघर्ष करेंगे और संगठन को मजबूत बनायेंगे। विभाग द्वारा कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा।