भगवान झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज ने शोभायात्रा निकाली

फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज़। पूज्य सिंधी पंचायत के बैनर तले वरुण देव के अवतार भगवान झूलेलाल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह पक्का पुलस्थित क्षेत्र सिंधी धर्मशाला में हवन पूजन हुआ इसके बाद वहिराणा साहब की यात्रा निकाली गई जिसमें समाज के वरिष्ठ युवा और महिला समाज के सदस्यों ने जय झूलेलाल आयो लाल झूलेलाल के उदघोषों के बीच भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया पंजाबी और सिंधी समाज के लोगों ने बड़ी तादाद में शोभायात्रा में भागीदारी की राणा साहब को सर पर लेकर भक्त मुख्य मार्गों पर होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित सिंह मैदान पहुंचे जहां भगवान झूलेलाल का पूजन किया गया व विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने भगवान झूलेलाल को नमन निवेदित किया वक्ताओं ने कहा कि समस्त समाजों को सिंधी समाज से सीख लेनी चाहिए और स्वावलंबी बनकर स्वाभिमान पूर्वक जीवन यापन करना चाहिए सिंधी समाज के लोग कभी भीख नहीं मांगते मिलेंगे वह कोई भी कार्य करके अपनी जीविका का उपार्जन कर लेते हैं लेकिन भीख नहीं मांगते यही समाज का स्वाभिमान है। गोष्टी के बाद सिंन्धु मैदान पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ शाम के समय भव्य शोभायात्रा निकालकर सिंधी समाज के लोग गंगाधर पहुंचे जहां समारोह पूर्वक वहिराणा साहब की ज्योति का विसर्जन कर दिया गया। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम डावानी संरक्षक ईश्वरदास शिवानी जयकुमार डाबानी रजनी लौंगवानी दीपक गवरानी समेत समाज के अधिकांश लोगों ने भगवान झूलेलाल को नमन निवेदित किया। संरक्षक ईश्वरदास शिवानी ने में सभी समाजों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *