कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए दबंगों ने बालक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
पीडि़त बलवीर पुत्र वेदराम निवासी ग्राम पैथान खुर्द बुजुर्ग थाना व तहसील कायगमंज का रहने वाला है। बीते दिन अपराह्न करीब 4 बजे पीडि़त का पुत्र चन्दन 9 वर्ष घर से कुछ ही दूरी पर गोबर कूड़ा डालने गया था, तभी गांव के ही श्याम सिंह, प्रशान्त पुत्रगण जगदीश व धर्मेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि तुमने नल पर रखा मोबाइल ले लिया है। जिस पर पीडि़त के पुत्र ने मना किया। इसी बात से गुस्साये उपरोक्त लोग मेरे पुत्र को गंदी-गंदी गालियां देने लगे तथा लाठी-डंडों व लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में पीडि़त के पुत्र के हाथ में व अंदरुनी चोटें आयी हैं। जब पीडि़त उक्त लोगों के पास शिकायत करने गया, तो उक्त लोगों ने पीडि़त के साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की तथा धमकी दी कि चाहे जितनी भी हमारी शिकायत कर लो, मेरा कुछ नहीं होना वाला है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।