शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अज्ञात चोरों ने कोठरी का ताला तोडक़र सबमर्सिबल का अल्टरनेटर चोरी कर लिया। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना शमसाबाद क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत शमसाबाद के मोहल्ला मीरा दरवाजा निवासी राजेश पुत्र हरिश्चंद्र का सबमर्सिबल ट्यूबवेल शमसाबाद अलेहपुर रोड पर बीच में स्थित खेत पर लगा हुआ है। पीडि़त रोज ट्यूबवेल पर आता जाता था। जब वह रविवार को सुबह करीब १० बजे खेत पर पहुंचा, तो सबमर्सिबल ट्यूबवेल की कोठरी का ताला टूटा हुआ था तथा अल्टरेटर गायब था। जिसको अज्ञात चोर चुरा ले गये। पीडि़त राजेश ने बताया कि अल्टनेटर की कीमत लगभग ३५ हजार रुपये थी। पीडि़त ने इधर, उधर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीडि़त ने थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।