पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज

शमशाबाद,समृद्धि न्यूज। शराब माफिया के काले कारनामे का विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट तथा फोन द्वारा पुत्र को परिवार सहित जान से मारने की धमकी, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शमशाबाद थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धमगमा निवासी रेखा पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह ने जसबीर उर्फ कल्लू यादव निवासी पपड़ी मिलकिया कोतवाली कायमगंज के खिलाफ पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर कहा आरोपी दबंग है और अवैध कारोबार से जुड़ कर आम के बाग में शराब के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था| पुत्र आशीष द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी रंजिश मानने लगा और जगह जगह घेर कर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने लगा आरोप है 6 फरवरी 2023 की शाम 7 बजे के करीब आरोपी तथा उसके दो अन्य लोगों द्वारा फोन से गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई जिससे पीड़ित महिला का परिवार काफी डरा हुआ है| पीड़ित महिला के अनुसार इस संबंध में उसने दो बार फैजबाग तथा शमशाबाद थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई मजबूरन पीड़ित महिला को पुलिस अधीक्षक जहां उसने दबंग आरोपियों के खिलाफ शिकयती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार की शिकायती पत्र के अनुसार आरोपी दबंग है| अवैध कारोबार में लिप्त हैं और अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं कभी भी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेकर शमशाबाद थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए| थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार महिला की तहरीर पर दबंग आरोपियों के खिलाफ धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *