कठेरिया समाज ने आरोपी डाक्टर दंपत्ति की गिरफ्तारी की उठायी मांग

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कठेरिया समाज कल्याण समिति द्वारा मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपकर मृतक रुकमणि को न्याय दिलाने की मांग की गई। कलेक्टे्रट पहुंचकर कठेरिया समाज कल्याण समिति के लोगों ने मृतक रुकमणि पुत्री स्व0 सुभाष चन्द्र निवासी नगला दीना फतेहगढ़ अपनी मां व भाइयों के साथ किराये के मकान में रहती थी। पूरा परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है। रुकमणि नगला दीना स्थित डा0 एचपी श्रीवास्तव के अस्पताल में ऊपरी मंजिल पर कार्य करती थी। अस्पताल में निवास कर रहे डा0 हेमंत व डा0 अंजली श्रीवास्तव के आवास पर लम्बे समय से घरेलू काम कर रुकमणि बच्चों की देखभाल का काम कर रही थी। परिवार के अनुसार डा0 दंपत्ति रुकमणि को परेशान करते थे। २८ जून को रुकमणि सुबह काम पर गयी तो डाक्टर दंपत्ति ने जाति सूचक गाली दी और डांट डपट की। रुकमणि ने उनके बाथरुम में फांसी लगा ली। इसकी सूचना डा0 अंजली द्वारा उनके परिवार को दी गई। रुकमणि का भाई मौके पर पहुंचा तो वह मृत अवस्था में मिली। डाक्टर दंपत्ति के खिलाफ पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। असहाय परिवार को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। पीडि़त परिवार को ५० लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये और पीडि़त परिवार को सरकारी आवास दिया जाये। जिस अस्पताल में रुकमणि की मौत हुई है उस अस्पताल को सीज किया जाये। घटना की जांच सीबीआई द्वारा करायी जाये आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया, रमेश चन्द्र कठेरिया, रजनेश कठेरिया, रमन कठेरिया, देव कठेरिया, संजय कठेरिया, सरवन कुमार शाक्य, डालचन्द्र कठेरिया, अनुपम कठेरिया, दिलीप कठेरिया, विक्रम कठेरिया, राजाराम, रामनिवास कठेरिया, शिवम दिवाकर, महेन्द्र सिंह कठेरिया, अमित कठेरिया, पवन, आयुष आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *