Headlines

बारिश की भेंट चढ़ गया फर्रुखाबाद महोत्सव मेला

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूरे दिन हुई बारिश के चलते फर्रुखाबाद महोत्सव मेले में पानी भर गया। बुधवार को सुबह से ही बरसात होना शुरु हो गयी जो देर शाम तक होती रही। रात्रि में भी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मेला प्रबंधक ने बताया कि बारिश के कारण मेले में पानी भरा हुआ है। जिसे दुकानदार मिलकर निकाल रहे है। पूर्ण रुप से भरा हुआ पानी निकालना संभव नहीं है। जिस कारण बुधवार को फर्रुखाबाद महोत्सव मेला बाधित रहेगा। मेले में कोई भी ग्राहक नहीं दिखा। गेट के बाहर ही पानी भरा है। साथ ही अंदर भी पानी भरा है। खाने पीने की वस्तुएं भी दुकानदारों ने बुधवार को नहीं बनायी। कई दुकानों में पानी भर गया। जिस कारण मेला बाधित रहा। पूरे दिन शहर की बिजली भी बंद रही। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि पानी भर जाने के कारण मेले का प्रवेश पर रोंक है। ऐसे में कोई मेला देखने आता है तो अव्यवस्था के चलते प्रदर्शनी सुचारु रुप से नहीं चल रही है। पानी बंद रहा तो गुरुवार को प्रदर्शनी शुरु हो जायेगी। कुछ लोगों ने अपने प्लान के अनुसार बुधवार को मेला देखने की तैयारी की, लेकिन वह पानी बरसने के चलते धरी रह गयी। जिसके चलते प्रदर्शनी में एक से डेढ़ लाख रुपये का घाटा हुआ है। विभिन्न दुकानों व मेलें में एक से डेढ़ लाख रुपये की बिक्री प्रतिदिन होने का अनुमान है। ठेकेदार ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी ठीक-ठाक नहीं चली है। जब कुछ मेला प्रगति पर आया तो बारिश शुरु हो गयी। जिस कारण मेला प्रभावित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *