अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। प्रतिबंधित कटीले तारों में करंट दौड़ाने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के गांव गुडेरा निवासी शिशुपाल पुत्र सूबेदार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के निवासी रनवीर पुत्र छत्तर, कमलेश पुत्र सेवाराम के द्वारा अपने खेतों पर प्रतिबंधित कटीले तार लगाकर चोरी से खेतों पर विद्युत करंट दौड़ाया जा रहा था। जिसकी चपेट में उनका 3 वर्षीय नाती अंश पुत्र योगेंद्र आ गया जिसको बचाने के चक्कर में पुत्र अवनीश पुत्र शिशुपाल चपेट में आ गया तथा करंट लगने से मौके पर मौत हो गई तथा घायल बच्चे को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। पीडि़त ने बताया कि रनवीर व कमलेश के द्वारा जो खेत पर करंट दौड़ाया जा रहा था जिससे पीडि़त के पुत्र की मौत हुई है। जिसके लिए यही लोग जिम्मेदार है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
खेत में लगे प्रतिबंधित तारों में करंट दौडऩे से युवक की हुई मौत में मुकदमा दर्ज
