फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हाथरस में हुई 121 मृतकों की आत्मा की शांति के लिए समाजवादी पार्टी महानगर ने कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च नगर के पक्के पुल चौराहे से फर्रुखाबाद चौराहे तक निकाला गया। बड़ी संख्या में समाजवादी लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कैंडिल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने कहा कि हम सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं एवं श्रद्धांजलि देते है। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं इस अप्रिय आयोजन से प्रदेश सरकार की कमियां सामने आईं है। जिसपर सरकार जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही करें। सरकार मृतकों के परिवार को कम से कम 25 लाख की आर्थिक मदद करें। प्रदेश सचिव मनदीप यादव ने कहा ये योगी सरकार की घोर लापरवाही है। प्रदेश सरकार फेल हो चुकी हैं। इस दौरान रिंकू यादव, अभिषेक गुप्ता, कुलदीप भारद्वाज, सत्यम अवस्थी, रजत क्रांतिकारी, खुर्शीद खान, पूजा कठेरिया, अमित यादव, अमन भारद्वज, सीताराम, जयवीर सिंह, विमल गुप्ता, गौरव, वैभव यादव, अमरीश यादव, ताहिर उर्फ बज्जू, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।
हाथरस काण्ड: सपाइयों ने कैंडिल मार्च निकालकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
