नालियों के किनारे सिल्ट पड़ी देख ईओ को लगायी फटकार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंडलायुक्त ने पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। इस दौरान विद्यालय में नामांकित 93 बच्चों के सापेक्ष मात्र 51 बच्चे ही मिले। मंडलायुक्त ने बच्चों से कई सवाल दागे।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के साथ कुल पल बिताये और उनसे कई प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया। तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा मिड- डे-मील में उपयोग किये जा रहे दाल, चावल, आटे व मसालों की गुणवत्ता चेक की। साथ ही सभी मसालों को एयरटाइट डिब्बों में रखने के निर्देश दिये। इसके पश्चात मंडलायुक्त द्वारा गाड़ीखाना मोहल्ला फतेहगढ़ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त द्वारा नालियों की सफाई सही तरीके से करने व सिल्ट को नालियों के किनारे न रखने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र व संबंंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने विद्यालय का निरीक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ता
