Headlines

लगातार बारिश से मक्का व मूंगफली फसलें हो रही नष्ट

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लगातार हो रही भीषण बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ग्रामीण क्षेत्रों में मक्का, मूंगफली में भारी नुकसान हुआ है। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही भीषण बारिश से गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन आमजन लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जनपद के किसानों द्वारा आलू के बाद बोई गई मक्का और मूंगफली की फसल को लगातार बारिश ने तबाह हो गयी है। खेतों में पानी भरने के कारण मूंगफली डूबीं हैं और खेतों में ही मक्का, मूंगफली जमने लगी है। बहुत से किसान किसी तरह फसल काटकर घर में सुखाने के लिए लाये, धूप न मिलने से मक्का, मूंगफलियां सभी अंकुरित होने लगीं हैं। किसान बच्चे की तरह फसल की सेवा करके अपने सामने ही उसकी बरवादी देख बड़े संकट से जूझ रहे हैं। किसान नेता अरविन्द राजपूत ने सरकार से मांग की है नुकसान फसलों का सर्वे कराकर शीघ्र ही किसानों को मुआवजा दिलाया जाए और बैंक से लिया किसानों का कर्जा माफ किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *