Headlines

सपा का दस सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल नगला जोध जाकर घटना की करेगा जांच

विधायक समर्थक जबरदस्ती कब्जा कर महिला व उनके परिजनों से मारपीट का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने दस सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को भेजकर पीडि़त को न्याय दिलाने हेतु रिपोर्ट कार्यालय को भेजेगा। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगला जोध निवासी अरविन्द सिंह पाल जो पार्टी के ब्लाक कमालगंज के अध्यक्ष है। उनकी पुस्तैनी गांव की जमीन पर वर्तमान विधायक समर्थक जबरदस्ती कब्जा कर महिलाओं व परिवार के पुरुषों के साथ मारपीट की। जिसमें गंभीर चोंटे आयी है। जिसकी जांच एवं जानकारी हेतु प्रदेश कार्यालय द्वारा 10 सदस्यीय प्रतिनिधित्व मण्डल बनाया गया है। जो नगला जोध पहुंचकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय भेजेगा। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश सचिव डा0 जितेन्द्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव सर्वेश अम्बेडकर, महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल आदि लोगों के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *