पीडि़त लम्बे समय से लगा रहा है चक्कर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात लगातार कर रहे है। वहीं कायमगंज तहसील में तैनात लेखपाल आकाश शुक्ला मुख्यमंत्री के आदेश को चुनौती देने के साथ-साथ सरकार की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे है। लेखपाल आकाश शुक्ला को हर काम के लिए हजारों रुपए रिश्वत के तौर पर चाहिए होते हैं। यदि आवेदनकर्ता सेवा शुल्क नहीं देता तो उसका काम नहीं होता है।
तहसील कायमगंज क्षेत्र के गांव बरई निवासी देवेंद्र खटीक ने अपनी पुत्री माधुरी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया था। जिस पर लेखपाल आकाश शुक्ला द्वारा लगातार टाल मटोल की जाती रही। लेखपाल दबंग प्रवृत्ति का है और उसने धमकी देते हुए कहा है कि किसी से इस सम्बंध में यदि शिकायत या सिफारिश की चाहे तुम मुख्यमंत्री के पास चले जाओ तुम्हारा जाति प्रमाण पत्र नहीं बनेगा। इसलिए चुपचाप मुझे दो हजार रूपये दे दो अन्यथा मैं तुम्हारा जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करूंगा। पीडि़त ने बताया है कि वह अपनी बेटी माधुरी के जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कई बार ऑनलाइन आवेदन कर चुका है, लेकिन लेखपाल द्वारा रूपये न देने पर हर बार आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। पीडि़त ने उच्चाधिकारियों से लेखपाल के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही पुत्री का जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की गुहार लगायी है।