नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आवासों की जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी को विभिन्ना सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत कराये गये कार्यों में तमाम खामिया मिली। बीडीओ ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
ग्राम पंचायत अठरुइया प्रधान पुत्र अतुल कुमार तथा ग्राम सचिव के बीच लेनदेन का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसकी जानकारी मिलने पर बीडीओ गगनदीप सिंह आवासों की जांच करने के लिए ग्राम अठरुइया पहुंचे व घर-घर जाकर जांच पड़ताल व लाभार्थियों से बातचीत की।
बासुदाड़ा, नगला खटीक में सभी जगह जांच पड़ताल की। फिर पंचायत भवन देखने पहुंचे जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में बंद पड़ा मिला। सूचना मिलने पर महिला पंचायत सहायक ने तुरन्त आकर पंचायत भवन को खोला। बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में जानकारी की। तो ५६ आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की जानकारी उन्हे दी गई। जब कम्प्यूटर के बारे में बीडीओ ने जानना चाहां तो मालूम हुआ कि कम्प्यूटर ग्राम प्रधान के घर पर रखा हुआ है। जिस कारण से सारा सिस्टम फेल चल रहा है। यह सब अव्यवस्थायें देखकर बीडीओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाने के निर्देश दिये। इस मौके पर एडीओ आईएसबी प्रवेश राजपूत, ग्राम प्रधान पुत्र अतुल कुमार, ग्राम सचिव रविंदर सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।