फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। परिषदीय विद्यालयों में ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर विरोध जारी है। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध किया गया। जबकि शासन की ओर से शिक्षकों को ८:३० बजे तक का उपस्थिति दर्ज कराने का समय दिया गया है। शिक्षक संगठनों के आदेशानुसार किसी भी शिक्षक ने ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करायी। प्राथमिक शिक्षक संघ, कूटा, अटेवा, पीएसपीएसए, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ आदि ने ऑन लाइन हाजिरी का विरोध किया। डिजिटाइजेशन को लेकर शिक्षक आरपार की लड़ाई लडऩे के मूड़ में है। जिसको लेकर ११ व १२ जुलाई को मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपा जायेगा। शिक्षकों ने एक स्वर में मांग की है कि जब तक शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होगा, तब तक थोपे गये आदेशों का विरोध जारी रहेगा। तीसरे दिन डिजिटाइजेशन का विरोध करते हुए शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आगे भी विरोध जारी रहेगा।