फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में अध्यापक-अभिभावक संघ की नवीन सत्र की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। अभिभावक अध्यापक संघ के अध्यक्ष पर मनोज प्रकाश पूर्व अध्यक्ष का निर्विरोध चयन हुआ। उपाध्यक्ष प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत, कोषाध्यक्ष नीतू सिंह, मंत्री सर्वेश शाक्य तथा उपमंत्री रिचा तिवारी का चयन किया गया। पिछले सत्र वित्तीय वर्ष की आय व्यय का सम्पूर्ण विवरण प्रभारी सर्वेश शाक्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। आगामी सत्र 2024-25 होने वाले कार्यों जैसे शिक्षिकाओं की कमी के कारण पूर्व शिक्षिकाओं का अनुमोदन व नवीन नियुक्ति, विद्युत व्यवस्था, परिचारकों का अनुमोदन का प्रस्ताव रखा। संगोष्ठी में अभिभावक सदस्य जदुनाथ सिंह, मोहन लाल शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, सावित्री देवी तथा शिक्षिका सदस्य निर्मला सिंह, शैलजा मौर्या, नीलम कश्यप आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय में चल रही विभिन्न सरकारी योजनायें जैसे ईको क्लब, यूथ क्लब, आकस्मिक उपचार कक्ष, खेल समिति, एसएमडीसी का गठन किया गया व योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।