मोहम्मदाबाद ब्लाक के 36 संकुल शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्याग पत्र

शिक्षकों का ऐलान ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध रहेगा जारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में ब्लाक मोहम्मदाबाद के विभिन्न विद्यालयों के 36 संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र दे दिया है। शिक्षकों की लम्बित मांगे पुरानी पेंशन बहाली आदि समस्याओं का निराकरण न होने के कारण पहले से ही नाराजगी थी। साथ ही ऑन लाइन उपस्थिति का आदेश थोप देने के चलते जनपद में पिछले सप्ताह से विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसके चलते शनिवार को ३६ संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र देकर खण्ड शिक्षाधिकारी सौंपा। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि किसी भी कीमत पर झुकेगें नहीं। हम अपना शोषण बर्दाश्त नहीं करेगें। त्याग पत्र देने वाले संकुल शिक्षक देवेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह यादव, सतेन्द्र पाल सिंह, श्रीकृष्ण, ब्रह्म मुरारी, आशीष मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, ओमवीर सिंह यादव, जयदीप सिंह, सुमित कुमार शाक्य, आशीष सिंह, गीता चौहान, लोकेन्द्र सिंह, हृदेश कुमार सिंह, अरविन्द कुमार, आलोक कुमार, रामवीर सिंह, विकास सिंह, विवेक यादव, विनोद पाल, शैलेश कुमार, वैभव कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, अमित कुमार सिंह, राहुल, संतोष वर्मा, योगेन्द्र सिंह, श्याम कुमार सिंह, संगीत कुमार, नवीन कुमार पाण्डेय, हेमराज सिंह, विजेन्द्र सिंह आदि संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र खण्ड शिक्षाधिकारी को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *