फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एजूकेशनल मूवमेन्ट सोसाइटी फतेहगढ़ द्वारा मुस्लिम मेधावी छात्र-छात्राओं व विभिन्न बोर्डों के टॉपर का सम्मान समारोह का आयोजन नव भारत सभा भवन में किया गया। मुख्य अतिथि आई0ए0एस0 सहायक सचिव, वित्त मंत्रालय सुबूर खांन रहे। विशिष्ट अतिथि सहायक श्रमायुक्त नासिर खांन व मिथलेश अग्रवाल रही। अध्यक्ष डा0 अनवार अहमद खांन ने कहा कि पढ़ाई को कोई विकल्प नहीं है। इसीलिए पढ़ाइये और अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाइये।
हाईस्कूल यू0पी0 बोर्ड में छात्रा में महक 91.33 प्रतिशत व छात्र में अयान अंसारी 95.17 प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड में छात्रा में शिफा अंसारी 92.33 प्रतिशत व छात्र में मोहम्मद आमिर 89.83 प्रतिशत, आई0सी0एस0ई0 बोर्ड में छात्रा में सैयदा हानिया 89.33 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट में यू0पी0 बोर्ड में छात्रा में कशफ फातिमा 94.6 प्रतिशत व छात्र मोहम्मद तय्यब 88.2 प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड में छात्रा में मरियम सिद्दीकी 92.00 प्रतिशत व छात्र में एहतिशाम अहमद 92.6 प्रतिशत, आई0सी0एस0 बोर्ड में छात्र में जावेद अली खां 89.80 प्रतिशत को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल यू0पी0 बोर्ड के छात्र में टॉपर प्रियम राठौर 95.5 प्रतिशत व छात्रा में टॉपर रही अक्षरा 95 प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के छात्र में टॉपर रहे तन्मय सिंह 98.2 प्रतिशत व छात्रा में टॉपर रही तान्या सिंह 97.6 प्रतिशत, आई0सी0एस0ई बोर्ड के छात्र में टॉपर रहे च्रकेश 96.6 प्रतिशत व छात्रा में टॉपर रही तानीषा 96 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट में यू0पी0 बोर्ड में छात्र में टॉपर अजय कुमार 95.8 प्रतिशत व छात्रा में टॉपर कल्पना राठौर 96.2 प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड में छात्र में टॉपर अभिनव सिंह 98.6 प्रतिशत व छात्रा में टॉपर नन्दनी 97 प्रतिशत, आई0सी0एस0ई0 बोर्ड में छात्र में टॉपर अखिल अग्रवाल 94 प्रतिशत व छात्रा में टॉपर पलक मिश्रा 94 प्रतिशत को मुख्य अतिथि सुबूर खांन व विशिष्ट अतिथि मिथलेश अग्रवाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि जनपद के लिए बड़ी खुशी का दिन है कि एक बेटा अपने शहर में मुख्य अतिथि के रूप में आये। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि सुबूर खांन ने अपनी शुरूआती तालिम सी0पी0 इण्टर नेशनल स्कूल से की है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है आने वाले वक्त में इन बच्चों में बहुत से बच्चे बड़े-बड़े औहादों पर पहुंचेंगे। नासिर खांन सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि समाज के हर वर्ग को पढऩे के लिए मेहनत करनी चाहिए। तरक्की की सीढ़ी त्याग से होकर जाती है। सुबूर खांन ने अपने वक्तव्य में बच्चों की हौसला अफजाई की और हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के सभी बच्चों से कहा कि आप सभी को अपना गोल सेट करना ज़रूरी है। क्योंकि बिना गोल सेटिंग के कही भी पहुंचना मुश्किल है। सबसे पहले अपनी जिन्दगी सेट करें और उसे पाने की पूरी कोशिश करें। उन्होंने बताया कि डिसीपिलन बहुत जरूरी है। हमे आई0ए0एस0 की ट्रेनिंग में सबसे ज्यादा डिसीपिलन मेंटेन करना सिखाया जाता है। संचालन सैयद रिज़वान अली ने किया। जनपद से गत वर्षों में पी0सी0एस0-जे0 के परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली हिमांशी गौतम व पी0सी0एस0 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिखर मिश्रा को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में सैयद रिज़वान अली, हाजी अहमद अंसारी, मोहम्मद उमर खांन, डॉ0 अफज़़ल हुसैन, अनवर जमाल सिद्दीकी, नसर ख़ालिक़, शमीम खान, शमीउल्लाह सिद्दीकी, असलम अब्बासी, शाहिद हुसैन, शोहेल अहमद फारूकी , सलीम खान, महफूज़ जैदी, तौसीफ़ अली, खुर्शीद आलम खां, राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।