*मैच के दौरान उत्साह व मनोरंजन का संगम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम में चिकित्सकों का मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लेकर अपने-अपने खेल के जौहर दिखाये। मैच डा0 विपुल अग्रवाल इेलिवन व डा0 ऋषिकांत जैन इलेविन के बीच हुआ। जिसमें ऋषिकान्त जैन टीम ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच डा0 युवराज सिंह को चुना गया। सर्वोत्तम गेंदबाज के रुप में डा0 शिखर सक्सेना चयनित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 रविन्द्र यादव ने खिलाडिय़ों को ट्राफी देकर सम्मानित किया और ऐसे आयोजनों को जब तक कराते रहने पर बल दिया।
मैच के निर्धारित 14 ओवरों में डा0 विपुल अग्रवाल इलेविन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाव में बल्लेबाजी के लिए उतरी डा0 ऋषिकान्त इलेविन के खिलाडिय़ों ने 9 ओवर मे 4 विकेट पर 96 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। विजयी टीम में डा0 ऋषिकान्त जैन, डा0 विशाल अग्रवाल, डा0 युवराज सिंह, डा0 केजी बाथम, डा0 एसके अग्रवाल, डा0 छोटू चतुर्वेदी, डा0 इमरान अली शामिल रहे। वहीं डा0 विपुल अग्रवाल इलेविन में डा0 विपुल के अलावा डा0 मनोज चतुर्वेदी, डा0 रवि गुप्ता, डा0 पुष्पेन्द्र बुंदेला, डा0 अंकुर सक्सेना, शिखर सक्सेना, डा0 सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे। इस मौके पर डा0 ममता अग्रवाल, डा0 विनीत अग्रवाल, डा0 अल्का आदि अतिथि के रुप में मौजूद रही।
Easily knocked the opposition,but great contributions by dr rishis team players