फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र के निर्देशानुसार शमसाबाद ब्लॉक में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लॉक स्तर पर बच्चों के संरक्षण और भागीदारी के अधिकार एवं आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा की गई। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगणों को महिला कल्याण विभाग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान कर ग्राम स्तर पर गठित ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराकर गांव समुदाय में कठिन परिस्थितियों में रह रहे बच्चों को चिन्हित करने हेतु कहा गया। बैठक में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी से कक्षा 5 कक्षा 8 के बाद ड्रॉप आउट हो रही बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें स्कूल में प्रवेश कराए जाने तथा स्कूलों में बाल विवाह, गुड टच बेड टच के संबंध में बच्चों को जागरुक कराए। खण्ड विकास अधिकारी शमीम अशरफ ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, खंड चिकित्साधिकारी डॉ0 कल्पना, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आफाक हुसैन, मुख्य सेविका मंजू पाल, परामर्शदाता प्रवीण गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता रूबी सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर रुचि दीक्षित आदि मौजूद रहे।