प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

डिजिटाइजेशन का विरोध कर दिया धरना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव, जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने अपने शिक्षक साथियों के साथ शिक्षकों की समस्यायें व पंजिका के डिजिटाइजेशन के विरोध में बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि 18 जून एवं 5 जुलाई को शिक्षकों की डिजिटाइजेशन उपस्थिति अनिवार्य किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसको लेकर शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। ब्लाकों के शिक्षकों ने 11 व 12 जुलाई को ब्लाक संसाधन केंद्र पर एकत्र होकर डिजिटल उपस्थिति का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किया। संघ द्वारा शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निराकरण किया जाये। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाये। राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को ३१ उपार्जित अवकाश दिये जाये। 12 द्वितीय शनिवार अवकाश दिये जाये। आकास्मिक अवकाश, प्रतिकर एवं अध्ययन अवकाश के अलावा नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाये। शिक्षकों की प्रोन्नति की जाये आदि मांगों को लेकर समस्याओं का निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। शिक्षा परिषद के शिक्षक दुर्गम स्थानों पर सेवा प्रदान कर रहे है। आवागमन हेतु सडक़ नहीं है, सुविधा नहीं है। निजी वाहन तथा पैदल से पहुंचते है। जल भराव की स्थिति मिलती है। 50-60 किलो मीटर यात्रा करके पहुंचना होता है। ऐसे में दुर्घटना हो सकती है, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव, जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला, राजेश यादव, मुन्नालाल, अमित मिश्रा, निर्देश गंगवार, अवनीश चौहान, राकेश यादव, डा0 देवेन्द्र यादव, सतेन्द्र राठौर, रामपाल यादव, बलवीर सिंह, डा0 उपेन्द्र गंगवार, सुशील माथुर, नीरज सक्सेना, जितेन्द्र यादव, अश्वनी चतुर्वेदी, उदय यादव, रहवर हुसैन, लक्ष्मीदेवी, फारिया, अस्सीनाज, साक्षी पटेल, आसमीन नाज, अमित, पारुल चौरसिया, अर्चना मिश्रा, पृथ्वीराज राजपूत, चन्द्रकांत दुबे, आलोक, नंदराम, मंजीत यादव, प्रभाकर, विकास गंगवार, शकील खान, राजीव यादव, विजय पाल, रामवीर, आशीष, उजैफ पठान, आकाश पाल, योगेन्द्र कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकायें बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *