कंपिल/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रित बाइक सडक़ किनारे रखे पत्थरों से टकरा गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी एवं साथी भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी भेज दिया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव विजयपुर निवासी राजवीर यादव का २२ वर्षीय पुत्र मोहित सोमवार शाम गांव के ही चंद्रदेव यादव के साथ जनपद बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव तितुरी में अपनी रिश्तेदारी में दावत खाने गया था। वापस आते समय रात्रि करीब 10.00 बजे कंपिल-बदायूं मार्ग पर गांव राईपुर चिन्हटपुर के निकट बाइक अनियन्तत्रित होकर टूटी निर्माणाधीन पुलिया के किनारे लगे पत्थरों से टकरा गयी। जिससे मोहित उछलकर पत्थरों में जा गिरा। जिससे उसका सिर व मुंह फट गया। साथी ने मोहित को गड्ढे से बाहर निकाला। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाजे के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। जहां मोहित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हालात गंभीर होने पर चंद्रदेव को लोहिया रेफर किया गया। पुलिस ने युवक की मौत की खबर परिजनों को दी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की है। मृतक के चाचा रूपराम ने बताया कि गांव का ही लडक़ा चंद्र देव शाम को बुलाने घर आया था।रात को सूचना मिली कि मेरा भतीजा कायमगंज में भर्ती है जिसकी मृत्यु हो चुकी है मुझे लगता है कि मेरे भतीजे की हत्या की गयी है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।