Headlines

हाईकोर्ट में सुनवाई: यूपी लोक सेवा आयोग ने माना कि 50 कॉपियां बदली गईं

प्रयागराज- PCS-J 2022 भर्ती परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में यूपी लोक सेवा आयोग ने माना कि 50 कॉपियां बदली गईं. अभ्यर्थी श्रवण कुमार पांडेय की याचिका पर सुनवाई हुई. यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने हलफनामा दिया है.

प्रयागराज- PCS-J 2022 भर्ती परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.इस मामले में यूपी लोक सेवा आयोग ने माना कि 50 कॉपियां बदली गईं. अभ्यर्थी श्रवण कुमार पांडेय की याचिका पर सुनवाई हुई. यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने हलफनामा दिया है. जस्टिस एचडी सिंह, जस्टिस दोनाडी रमेश की बेंच में सुनवाई हुई.  इस मामले में ये है कि PCS-J परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप श्रवण पांडे नाम के एक कैंडिडेट ने लगाया था. कैंडिडेट ने आरटीआई के माध्यम से जब अपनी आंसरशीट पायी तो देखा कि उसके कुछ पन्ने फटे थे. इसके बाद आयोग ने सभी 18042 कॉपियों की जांच फिर से कराने का फैसला लिया. इतना ही नहीं कॉपी बदलने के मामले में पांच अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इस मामले को लेकर कोर्ट ने पहले भी सुनवाई के दौरान संकेत दिए थे कि मुख्य परीक्षा की कॉपी में हुई गड़बड़ी को दूर किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *