फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में मिशन शक्ति के तहत पुलिस विभाग ने छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित ज्ञानार्जन कराया। महिला पुलिस ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें, हर किसी को अपना नंबर नहीं दें। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर बिना जानकारी के रिक्वेस्ट न भेजे और अनजान व्यक्ति की कॉल रिसीव न करें। अगर अनजान व्यक्ति की कॉल आये तो कैमरे पर तत्काल उंगली लगा दे, जिससे आपकी फोटो उसके पास न पहुंचे और वह आपकी फोटो या वीडियो का दुरुपयोग ना कर सकें। इसके अलावा यदि कोई किसी भी प्रकार की धमकी देता है या किसी प्रकार का लालच देता है तो घर में अपने माता-पिता को अथवा स्कूल आने पर शिक्षकों को अवश्य बताएं। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाभिमान के प्रति सरकार संकल्पित है। यदि आपातकालीन समस्या आ जाती है तो महिलाओं, बालिकाओं को चाहिए कि वह वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 आदि टोल फ्री नंबरों से सहायता प्राप्त करें। नम्बरों को याद रखें। साइबर सुरक्षा से लेकर महिलाओं और लड़कियों पर आने वाली समस्त आकस्मिक घटनाओं पर चर्चा की तथा उनका निदान बताया। इस मौके पर अंजू राज, प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने आभार व्यक्त किया।
सीपीआई में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया सुरक्षा के प्रति जागरुक
