फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में एआरपी ओमदत्त शर्मा ने सपोर्टिव सुपरविजन किया। सुबह से हो रही बारिस के बाबजूद स्कूल पहुंचकर उन्होंने कक्षा 4 के बच्चों की जिज्ञासाओं को हल कराया। उन्होंने बच्चों को बारीकी से सपोर्टिव सुपरविजन के बारे में जानकारी दी। साथ ही एआरपी ओमदत्त शर्मा ने प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और अभिभावकों को भी एक-एक वृक्ष लगवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस समय वृक्षारोपण का सीजन है। पौधे आसानी से लग जाते है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये। जिससे पर्यावरण अच्छा हो। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक व स्टाफ मौजूद रहा।