फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपे। किसान यूनियन लोक शक्ति ने दिये गये ज्ञापन में 29 मार्च को सम्राट अशोक की जयंती मनाये जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की। इसके साथ ही तहसील अमृतपुर के करनपुर दत्त में कर्ज के कारण फाइनेंस कम्पनी के एजेंट द्वारा धमकाने पर किसान द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में कानूनी कार्यवाही करने, पीडब्लूडी द्वारा बनवायी जा रही सड़के मानक के अनुरुप बनवाये जाने व ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने की मांग उठायी। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सत्यभान झा, कमल सिंह, देवेन्द्र कुमार, प्रशांत आदि शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के दूसरे गुट के अध्यक्ष रामबहादुर राजपूत के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का की क्षतिपूर्ति करवाने, आलू की खरीद ब्लाक स्तर पर करवाने, आवारा गौवंशों से किसानों की फसलों को बचाने, विधवा व दिव्यांग पेंशनें बच्चों को दिलवाने, प्राकृतिक आपदा के कारण परेशान किसान से सरकारी वसूली रुकवाने और किसानों के कर्ज मुक्त कराने की मांग की। इसके साथ ही ढाई घाट पर लगने वाले गंगा मेले को सरकारी घोषित किये जाने और वहां इलेक्ट्रानिक शवदाह गृह बनाये जाने की मांग उठायी। ज्ञापन देने वालों में महेश चन्द्र, नरेश चन्द्र गंगवार, सलमान अहमद, श्याम कुमार पाण्डेय, मनमोहन दीक्षित, अहिलकार राजपूत, रमाकांति आदि शामिल रही।