Headlines

ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, चालक की मौत

ईयरफोन लगाकर चला रहा था ट्रैक्टर

भदोही में शनिवार की भोर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, लेकिन इस हादसे में लिच्छवी एक्सप्रेस से टकराए ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन काफी देर तक खड़ी रहीं। नई दिल्ली से वाराणसी की ओर जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस जंगीगंज-सीतामढ़ी मार्ग पर स्थित ऊंज रामकिसुनपुर-बसहीं रेल फाटक पर मिट्टी ढो रहा एक ट्रैक्टर  में ट्रेन से टकरा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर कई हिस्सों में बिखर गया। वहीं 21 वर्षीय ट्रैक्टर चालक रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के बसही रेलवे फाटक पर गेटमैन की लापरवाही से शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। प्रयागराज माधोसिंह रेलखंड पर प्रयागराज जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे मिट्टी लादकर ले जा रहे चालक की मौत हो गई। घटना के समय चालक ने कान में ईयरफोन लगा रखा था।  घटना के बाद ट्रैक्टर तीन किमी तक रेलवे ट्रैक पर घसीटता रहा, जिससे आग की लपटें निकल रही थीं। घटना के बाद लिच्छवी एक्सप्रेस एक घंटे तक खड़ी रही। गनीमत रही कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।  बारी गांव निवासी रोहित (21) दो भाइयों में छोटा था। वह ट्रैक्टर चलाकर आजीविका चलाता था। शनिवार की सुबह पांच बजे वह मिट्टी लादकर कहीं पहुंचाने जा रहे थे।  इस बीच, प्रयागराज माधोसिंह रेलखंड पर बसही रेलवे फाटक के पास गेटमैन की लापरवाही के कारण फाटक नहीं गिर सका था। जिससे ट्रैक्टर जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, वैसे ही प्रयागराज जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस में उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में विभाजित हो कर ट्रेन के साथ ट्रैक पर ही तीन किमी तक घिसटता रहा। जिससे उसमें आग लग गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक का शव चार टुकड़ों में बंट गया था।  ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, नहीं तो अगर ट्रेन डिरेल होती तो कई लोगों की जानें जातीं। घटना के समय ट्रैक्टर चालक कान में ईयरफोन लगाए था, जिससे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और गेटमैन फरार हो गया। घटना के बाद ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रहीं। ट्रेन को 5:25 बजे रवाना किया गया।  घटना की जानकारी होते ही वाराणसी मंडल से एडीआरएम और आरपीएक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोग रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि रेल फाटक बंद नहीं था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। गोंडा की घटना के अफसर डरे हुए लग रहे थे। रेल अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहे थे। घटना की जांच की जा रहीं है। रेल चालक का बयान दर्ज करने के बाद स्थिति साफ होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *