फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरकार चाहे जितने ही कड़े कदम क्यों न उठा ले, लेकिन गरीबों के हक पर डांका पड़ता ही रहेगा। वह रुकने वाला नहीं है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें सप्लाई इंस्पेक्टर पर गरीबों का राशन डकारने का आरोप लगा है।
जब इस मामले की पड़ताल करने निकले समृद्धि न्यूज संवाददाता को कुछ कोटेदारों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर नेहा गुप्ता ने पांच सरकारी दुकानों पर प्राइवेट लोगों को लगा रखा है। जो प्रति दुकान से महीने में ३००० रुपये वसूल करवाती हैं। जो कोटेदार रुपए देने से मना करता है उसके यहां जांच की कार्यवाही कर कोटा निरस्त करने की धमकियां देती हैं। कोटेदारों ने यह भी बताया कि तमाम गरीब तबके के लोग राशन में नाम शामिल व कटवाने के लिए जिला पूर्ति कार्यालय में जाते हैं, तो नेहा गुप्ता रुपए की डिमांड करती हैं। वहीं जब इस बावत जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि नेहा गुप्ता सप्लाई इंस्पेक्टर हैं। मामले को संज्ञान में लिया जा रहा है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति कार्यालय के अन्य कर्मचारियों से भी नेहा गुप्ता बदसलूकी करती हैं। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं। वहीं जब इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर से बात करनी चाही, तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो सका।