फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी की बैठक विधानसभा कायमगंज के सेक्टर कम्पिल में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल इंचार्ज मुकेश कठेरिया व वीपी सिंह, मण्डल प्रभारी विजय भास्कर, जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध, विनोद गौतम, रामरतन गौतम, धर्मेन्द्र राणा, उपेन्द्र लोधी, आयुषकांत, गौरव सिद्धार्थ, अजीत पाल, रामबाबू आदि ने विचार व्यक्त किये। सभी ने एक स्वर में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के बताये हुए रास्ते पर चलने का आवाह्न किया और काशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर जाकर लोगों को जागरुक कर पार्टी से जोडऩे का प्रयास करेगें और आगामी विधानसभा में पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति बनी। इस मौके पर कायमगंज विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।