*जलकर राख हो गई कई बीघा गेहंू की फसल, परिजनों में मचा कोहराम
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से छात्रा की मौत हो गई। आसपास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। एक बालक भी करंट से झुलस गया व एक जानवर की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी बृजराज सिंह यादव के खेत के ऊपर से गुजरी जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गेंहू की फसल में गिर गया। जिससे गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। पास में ही मक्के की फसल में पानी लगा रहे किसानों ने आग की लपटें देखकर इसकी जानकारी खेत मालिक बृजराज सिंह को दी। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किसी व्यक्ति ने दूरभाष यंत्र द्वारा नवाबगंज विद्युत उप केंद्र पर सूचना देकर बिजली कटवा दी। बिजली कटने के बाद बृजराज सिंह के स्वजन व अन्य ग्रामीण मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने लगे कि इसी दौरान विद्युत कर्मी ने पुन: बिजली चालू कर दी। बच्चों के साथ यहां पहुंची दिव्यांशी पुत्री पवन दिवाकर निवासी ग्राम बलीपुर का पैर खेत की मेड पर टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के तार पर रख गया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक दिव्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 वर्षीय दीपांशु पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम बलीपुर के करंट लगने से झुलस गया। किसी तरह दीपांशु की जान बच गई। एक कुत्ते की भी करंट से मौत हो गई। यह हादसा देख कर ग्रामीणों ने पुन: विद्युत कर्मचारी को फोन किया तब जाकर कर्मचारी ने बिजली काटी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दिव्यांशी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिव्यांशी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा थी। मृतका के पिता अपनी मौसी के पास दिल्ली गए हुए हैं। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना के बाद से दिव्यांशी की माता नीरज देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दिव्यांशी अपनी बहन दिव्या से छोटी व बहन प्रांशी तथा प्राची से बड़ी थी। वहीं गांव बलीपुर निवासी जसवीर व नीलेश के भी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।