Headlines

पुलिस कर रही बेबजह परेशान, शिकायत डीएम से.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान श्रमिक जन शक्ति यूनियन ने जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र में मऊदरवाजा पुलिस द्वारा बेकसूर व्यक्ति को बेबजह परेशान किये जाने की शिकायत करते हुए प्रकरण की जांच कराके कार्यवाही करने की मांग उठायी।
दिये शिकायती पत्र में कहा गया कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बिलाबलपुर निवासी समरपाल पुत्र सोरम सिंह को मऊदरवाजा पुलिस नगला पंखियन निवासी अतीक के पुत्र की 15 मार्च को अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत के मामले में बेबजह परेशान कर रही है। मृतक के पिता अतीक द्वारा दी गई तहरीर में समर पाल का नाम नहीं है, लेकिन पुलिस समर पाल को यह कहकर परेशान कर रही है कि तुम्हारी बोलेरों से अतीक के पुत्र की मौत हुई है, लेकिन वास्तविकता में समरपाल का कोई दोष नहीं है और न ही उसकी गाड़ी से दुर्घटना हुई। पुलिस व्यर्थ में समर पाल को परेशान कर रही है। शिकायती पत्र पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के अलावा सुमित यादव, सुनील यादव, सुरजीत कुमार, आकाश यादव, सुखदेव, रंजीत, मोहन सिंह, सोनू राजपूत आदि ने हस्ताक्षर किये है। बताते चले कि पिछले दिनों 15 मार्च को अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी। मृतक के पिता अतीक निवासी पंखियन नगला ने अज्ञात वाहन चालक व मालिक के विरुद्ध थाना मऊदरवाजा में तहरीर दी थी। पुलिस समर पाल को यह कहकर परेशान करने लगी कि दुर्घटना उसकी बोलेरों से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *