फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा कार्यालय वंशीधर स्मारक भवन साहबगंज चौराहे पर महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद एवं स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है का जयघोष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। दोनों महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। मोर्चा के अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा ने दोनों महापुरुषों के चरित्र और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश के युवा पीढ़ी को इन महान पुरुषों के जीवन से पे्ररणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलकर देश को विकसित करने का संकल्प लें, तभी इन महापुरुषों का जन्मदिन सार्थक होगा। साथ ही सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर कन्हैया लाल श्रीवास्तव, अजय सिंह चौहान, डा0 मेहंदी हसन, शिवाजी कटियार, रामनारायन मिश्रा, कुलभूषण श्रीवास्तव, पृथ्वीनारायन, नरेन्द्र कुमार शर्मा, शुभ कुमार वर्मा व अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
चन्द्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर किया गया याद
